आज पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा भोपाल जिला बैरसिया, नजीराबाद,रुनाह,सहित ग्रामीण क्षेत्र घर से न निकलें बाहर

आज पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा भोपाल जिला बैरसिया, नजीराबाद,रुनाह,सहित ग्रामीण क्षेत्र घर से न निकलें बाहर* *ग्राम पंचायत चर्चा गजेन्द्रसिंह सोलंकी 9424413177 भोपाल:बैरसिया ।लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए स्थानिय प्रशासन ने सोमवार ,मंगलवार को भोपाल शहर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है।इस दौरान सिर्फ केवल आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी बाकी कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने बताया इसके लिए  पुलिस प्रशासन के साथ नगरिया प्रशासन राजस्व विभाग सहित ग्राम पंचायतों द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कार्यवाही की जावेगी।हम सबका मकसद कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है। प्रधानमंत्री माननीय श्री  नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान पूरा देश कोरोना जैसी वैष्विक माहमारी कोरोना को पूर्णताःरोकने के लिए शासन प्रशासन लगातार उपाय कर रहा है।मेरा व्यक्तिगत अनुरोध  है कि हम पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करें।में खुद 22 तारीख से अपने गांव गढ़ा जागीर में घर पर रहकर प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। पत्रकार होने के नाते ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को उचित व्यवस्था प्रदान करवाने के लिये मैने मेरे निजी मोबाईल नम्बर 9424413177,9425435618 सार्वजनिक कर दिए हैं।किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो तो  वह मुझसे संपर्क कर मदद मांग सकता है।आपके ग्रामीण क्षेत्र का तहसील स्तरिय शासन से अधिमान्य पत्रकार होने के नाते में रोजाना गांव गांव जाकर ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता के साथ मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ पहुँचाने कार्य निरंतर किया जा रह है।में सस्ती लोकप्रियता हासिल नही करना चाहता इसलिए जरूरतमंदों की मदद  कर प्रचार प्रसार नही करता    क्योंकि  गरीब परिवार मजबूर लोगों के आत्मसम्मान का भी हमें ध्यान रखना है।में उन सभी समाजसेवी डाक्टर पुलिस राजस्व विभाग जो भी, समितियों संगठन के समाजसेवी कमजोर गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं उनको भी धन्यवाद देता हूँ। *आपका गजेन्द्रसिंह सोलंकी गढ़ा जागीर पत्रकार*